UP: कल से नियमित दौड़ेगी गोमतीनगर-सहारनपुर वंदे भारत, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव; जानें समय सारिणी और किराया

नए शेड्यूल के साथ 26504-03 गोमतीनगर-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का नौ दिसंबर से नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन गोमतीनगर से और मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सहारनपुर से इस गाड़ी का संचालन किया जाएगा। यह बरेली से गुजरने वाली तीसरी सेमी हाईस्पीड लग्जरी ट्रेन है। शाहजहांपुर में भी इस ट्रेन का ठहराव होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था, लेकिन इसका नियमित संचालन शुरू नहीं हो सका था। पिछले दिनों रेलवे ने नई समय सारिणी और नियमित संचालन की तारीख घोषित कर दी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 26504 गोमतीनगर-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस नौ दिसंबर को गोमतीनगर से अपराह्न 3:10 बजे चलने के बाद 3:28 बजे डालीगंज, 4:33 बजे सीतापुर, शाम 6:08 बजे शाहजहांपुर, 7:05 बजे बरेली आएगी। रात 8:35 बजे मुरादाबाद, 9:54 बजे नजीबाबाद, 10:42 बजे रुड़की और 11:50 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। यह भी पढ़ें-बरेली बवाल:38 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल, पुलिस ने मौलाना तौकीर को माना साजिश रचने का दोषी 10 दिसंबर से 26503 सहारनपुर-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:05 बजे सहारनपुर से चलने के बाद 5:40 बजे रुड़की, 6:25 बजे नजीबाबाद, आठ बजे मुरादाबाद, 9:40 बजे बरेली आएगी। इसके बाद 11:07 बजे शाहजहांपुर, 12:28 बजे सीतापुर, दोपहर 1:34 बजे डालीगंज और 2:05 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। सीटें और किराया 26504 गोमतीनगर सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयरकार और एग्जीक्यूटिव दोनों श्रेणियों में नौ, दस व 11 दिसंबर को सीटें रिक्त हैं। चेयरकार का किराया 1,460 रुपये व एग्जीक्यूटिव श्रेणी का 2,685 रुपये है। 26503 सहारनपुर-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 2,750 और चेयरकार का 1,530 रुपये है। नौ व दस दिसंबर को इसमें भी सीटें खाली हैं। चेयरकार में कैटरिंग चार्ज 307 व एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 433 रुपये है जो किराये में शामिल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 10:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कल से नियमित दौड़ेगी गोमतीनगर-सहारनपुर वंदे भारत, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव; जानें समय सारिणी और किराया #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #VandeBharatExpress #Train #Railway #SubahSamachar