UP: मौत से ठीक पहले तड़पते युवक ने बताए कातिलों के नाम...दम तोड़ने के बाद वायरल हुआ खून से लथपथ युवक का वीडियो
गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के बरगदवां गांव में शनिवार देर रात पुरानी रंजिश में राहुल चौहान (27) की हत्या कर दी गई। वारदात के नाराज परिजनों ने ग्रामीणों संग रविवार सुबह बरगदवां चौराहा पर जाम लगाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया। वहीं, गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस आरोपी संदीप व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। संदीप को पुलिस ने पकड़ भी लिया है। राहुल चौहान बरगदवां चौराहे पर सब्जी की दुकान लगाता था। उसका इलाके रहने वाले दीपू उर्फ संदीप चौहान से विवाद चला आ रहा है। शनिवार रात करीब 11 बजे वह दुकान बंद कर घर जा रहा था। रास्ते में वह राज मेडिकल स्टोर्स के पास पहुंचा ही था कि दो अन्य साथियों के साथ पहले से मौजूद संदीप ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध पर संदीप ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 15:22 IST
UP: मौत से ठीक पहले तड़पते युवक ने बताए कातिलों के नाम...दम तोड़ने के बाद वायरल हुआ खून से लथपथ युवक का वीडियो #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #GorakhpurMurder #SubahSamachar