Chamba News: मनरेगा श्रमिकों की ऑन लाइन ऐप से हाजरी लगाने के फरमान रद्द करे सरकार
चंबा। मनरेगा योजना के तहत श्रमिकों की दो समय ऑनलाइन एप के जरिए हाजिरी लगाने के विरोध में प्रधान यूनियन ब्लॉक चंबा उग्र हो उठा है। सोमवार को प्रधान यूनियन ब्लॉक चंबा का प्रतिनिधिमंडल एडीएम चंबा अमित मेहरा से मिला। उन्होंने एडीएम चंबा के माध्यम से मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन भेज कर उन्हें चेताते हुए तुरंत प्रभाव से इसे रद्द करने की मांग उठाई है। ऐसा न होने पर पंचायत प्रतिनिधि विकासात्मक कार्यों का बहिष्कार कर देंगे। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। पंचायत प्रतिनिधियों में सबिता कोपड़ा, उर्मिला देवी, प्रेेम लता, कृष्णा, रक्षा देवी, यासमीन, जितेंद्र राणा, दर्शना देवी, भारती, इंदु कुमारी, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, पवन कुमार, राकेश कुमार ने बताया कि अधिकांश क्षेत्र में सिग्नल की समस्या के कारण ऑनलाइन एप के जरिए हर वार्ड में हाजिरी नहीं लगाई जा सकती है। इसके अलावा भौगोलिक दृष्टि से एक वार्ड चार से पांच किलोमीटर तक फैला होता है। कहा कि अधिकांश वार्ड पंच व उपप्रधानों के पास स्मार्ट फोन नहीं होते हैं और न ही उन्हें फोन चलाना आता है। कहा कि यदि सरकार एप के माध्यम से हाजिरी लगाना चाहे तो इसके लिए कर्मचारी की ड्यूटी सुनिश्चित करे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 22:42 IST
Chamba News: मनरेगा श्रमिकों की ऑन लाइन ऐप से हाजरी लगाने के फरमान रद्द करे सरकार #Manrega #SubahSamachar