सरकार ने बंद किया पीएसआईईसी का अनुदान : बाजवा

अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि सरकार एक ओर उद्योगपतियों से मिलते हुए उन्हें इन्वेस्ट पंजाब का न्योता दे रही है वहीं सरकार ने पंजाब लघु उद्योग और निर्यात निगम (पीएसआईईसी) से अनुदान सहायता में 243.73 करोड़ रुपये वापस ले लिया है। बाजवा ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि सरकार नए निवेशकों से खोखले वादे कर रही है और दूसरी तरफ उनका प्रशासन राज्य में पहले से चल रहे उद्योगों के लिए समर्थन प्रणाली को सक्रिय रूप से खत्म कर रहा है। बाजवा ने नई औद्योगिक नीति को लागू करने में सरकार की देरी पर सवाल उठाया। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर पंजाब में उद्यमियों और निर्माताओं के सामने आने वाली जमीनी हकीकत को नजरअंदाज करते हुए पब्लिसिटी स्टंट करने का आरोप लगाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 21:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सरकार ने बंद किया पीएसआईईसी का अनुदान : बाजवा #GovernmentStoppedPSIECFunding:Bajwa #SubahSamachar