जिंदगी की जंग लड़ रही स्वीटी: दूसरे के खेतों में मजदूरी कर बेटी को इंजीनियर बनाया, आज वही कोमा में

नववर्ष मनाने के लिए अल्फा-2 सेक्टर से अलाव के लिए लकड़ियां व अन्य सामान लेकर सेक्टर डेल्टा-1 लौट रही दो छात्राओं और एक छात्र को कार सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। कार लेकर चालक फरार हो गया। 31 दिसंबर की रात हुए हादसे में इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा स्वीटी कुमारी, उसकी रूम पार्टनर करसोनी डोंग व छात्र आनगानवा घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वीटी कुमारी के सिर में गंभीर चोट के कारण वह कोमा में चली गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 09:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जिंदगी की जंग लड़ रही स्वीटी: दूसरे के खेतों में मजदूरी कर बेटी को इंजीनियर बनाया, आज वही कोमा में #CityStates #Noida #AccidentInGreaterNoida #RoadAccident #NoidaPolice #CrimeInGreaterNoida #GreaterNoida #GreaterNoidaNews #SubahSamachar