Bijnor News: नहटौर - पिंजरे में पास भी नहीं आया गुलदार, ग्रामीणों में दहशत

फोटो नहटौर। गांव चौहरा में गुलदार पकड़ने को लगाया गया पिंजरा पांचवें दिन भी खाली रहा। पिंजरे के पास तक गुलदार नहीं आने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्राम पंचायत बूढ़पुर के गांव चौहरा में वन विभाग की टीम ने गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए करीब पांच दिन पूर्व पिंजरा लगाया था, लेकिन रविवार तक भी गुलदार पिंजरे के पास नहीं आया। ग्रामीणों को डर सता रहा है कि कहीं गुलदार पिंजरे को देखकर गुस्से में किसी ग्रामीण पर हमला न कर दे। डिप्टी रेंजर हरदेव सिंह ने बताया कि गांव चौहरा में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। पिंजरे में मुर्गे का मांस भी लगाया गया है। अगर गुलदार पिंजरे में नहीं आता तो पिंजरे में बकरा बांधा जाएगा। वहीं, ग्रामीण हरपाल सिंह, नरेंद्र कुमार, होरी सिंह आदि ने बताया कि गांव के पास गुलदार दिखाई पड़ रहा है। खेतों में गुलदार के पंजों के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: नहटौर - पिंजरे में पास भी नहीं आया गुलदार, ग्रामीणों में दहशत #GuldarDidNotEvenComeNearTheCage #PanicAmongTheVillagers #SubahSamachar