Rudraprayag News: लम्वाड़ गांव में गुलदार की धमक, ग्रामीणों का वन विभाग के जाखणी रेंज में प्रदर्शन
ग्रामीण बोले, दस दिन में गुलदार कैद नहीं किया तो बच्चों को नहीं भेजेंगे स्कूलदो दिन पूर्व एक महिला को किया था गंभीर घायल, तीन माह से बना है खतरासंवाद न्यूज एजेंसी रुद्रप्रयाग। दो दिन पूर्व जखोली ब्लॉक के लम्वाड़ गांव के समीप गुलदार के हमले में घायल हुई महिला की स्थिति अब खतरे से है। मगर ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने घटना के विरोध में वन विभाग के जाखणी रेंज में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। कहा कि लंबे समय से गुलदार की दहशत बनी है इसके बाद भी वन विभाग की ओर से न तो गांव में पिंजरा लगाया गया न ही सुरक्षा के कोई इंतजाम किए गए। उन्होंने गुलदार को पकड़ने की मांग की। कहा यदि दस दिन में गुलदार पिजंरे में कैद नहीं किया गया तो चक्काजाम करेंगे और बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। सोमवार को निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में लम्वाड, खरियाल, देवल, बमणगांव, ललूडी, कांडई, मयाली और जखोली के ग्रामीणों ने वन विभाग के जखोली रेंज में प्रदर्शन किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार बीते तीन माह में जयंती, कपणिया, मेहरगांव, बुढना, टेंडवाल व मयाली में कई महिलाओं पर हमला कर चुका है। जबकि दो दिन पूर्व लम्वाड़ गांव में भी खेतों में घास काट रही महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। गुलदार की दहशत के कारण ग्रामीण अकेले घरों से बाहर तक नहीं जा पा रहे हैं। कहा कि सबसे ज्यादा खतरा स्कूली बच्चों और महिलाओं के लिए बना हुआ है। कहा कि, यदि विभाग उनकी मांगपूर्ति नहीं करता तो मयाली में चक्काजाम करेंगे और बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। इस मौके पर देवल के ग्राम पंचायत प्रशासक शंभू प्रसाद उनियाल, ललूडी शीला भंडारी, बरसीर कविता देवी, आशीष काला, अनिल भट्ट समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 17:43 IST
Rudraprayag News: लम्वाड़ गांव में गुलदार की धमक, ग्रामीणों का वन विभाग के जाखणी रेंज में प्रदर्शन #Guldar'sThreatInLamwadVillage #VillagersProtestInJakhaniRangeOfForestDepartment #SubahSamachar