Noida News: 10 दिसंबर से जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं

डायट ने तैयार किए प्रश्नपत्र, 85 हजार से अधिक छात्र होंगे शामिलमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। जनपद के चारों ब्लॉक के 435 परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होंगी। परीक्षा संबंधी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) द्वारा प्रश्नपत्र तैयार कर बेसिक शिक्षा विभाग को भेज दिए गए हैं। विभाग की ओर से स्कूलों में प्रश्नपत्र मंगलवार से भेजे जाएंगे। परीक्षा में 85 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे।पहले परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू होने वाली थीं, लेकिन एसआईआर के कारण स्थगित कर दी गई थीं। परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि कक्षा एक की मौखिक परीक्षा होगी, जबकि कक्षा दो से पांच तक मौखिक व लिखित दोनों परीक्षाएं होंगी। कक्षा छह से आठ तक लिखित परीक्षाएं होंगी।---यह रहेगा कार्यक्रमहिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, संस्कृत, कला, संगीत, शारीरिक शिक्षा और कार्यानुभव विषयों की परीक्षाएं होंगी। बीएसए ने बताया कि 11 दिसंबर को गणित, हिंदी, विज्ञान, संस्कृत/उर्दू, 12 दिसंबर को हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विषय, संस्कृत/उर्दू, 13 दिसंबर को गणित, हिंदी, सामाजिक विषय, विज्ञान, कला, संगीत और 15 दिसंबर को विज्ञान, हिंदी, कार्यानुभव, नैतिक शिक्षा व पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा होगी। विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सचल दल का गठन कर अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 18:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: 10 दिसंबर से जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं #Half-yearlyExaminationsInTheCouncilSchoolsOfTheDistrictFromDecember10 #SubahSamachar