Hapur News: संदिग्ध दशा में महिला की मौत, पुलिस ने चिता से उठाया शव
संदिग्ध दशा में महिला की मौत, पुलिस ने चिता से उठाया शव गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर में महिला की संदिग्ध दशा में मौत हो गई थी। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने पोस्टमार्टम के बिना अंतिम संस्कार कराने का प्रयास किया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ब्रजघाट श्मशान घाट पर चिता से महिला के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मोहम्मदपुर रुस्तमपुर निवासी सोनू ने बताया कि उसकी शादी 13 साल पहले हापुड़ के लज्जापुरी निवासी सोनिया (32) के साथ हुई थी। शादी के बाद दो बच्चे भी हुए। पीड़ित पति ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम करीब सात बजे उसकी पत्नी घर में ही थी। वह किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। वहां से घर लौटने पर अपनी पत्नी सोनिया को आवाज लगाई तो वह अपने कमरे से बाहर नहीं आई। जिसके बाद वहे कमरे में पहुंचा तो उसकी पत्नी ने फंदा लगाया हुआ था, जिसको तुरंत ही नीचे उतारा और निजी चिकित्सक को दिखाया। जिसको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चचेरे भाई की सूचना पर पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवायासोनिया की संदिग्ध दशा में मौत होने के बाद सभी परिजन शव को कब्जे में लेकर ब्रजघाट में श्मशान घाट पर जाकर अंतिम संस्कार करने लगे। जहां महिला के शव को चिता पर रख दिया गया था। इतने में ही मृतका के चचेरे भाई ने ब्रजघाट पुलिस चौकी प्रभारी और बहादुरगढ़ थाना पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद सूचना मिलते ही ब्रजघाट और बहादुरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला के अंतिम संस्कार पर रोक लगा दी और शव को चिता से उठवाकर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी थी। इसलिए मायके पक्ष के लोगों ने मृतका के मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम को भेजा है। परिजनों ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने ही सोनिया की हत्या की है।तोट- मृतका के शव को बहादुरगढ़ थाना पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी। इसके अलावा पुलिस द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। - स्तुति सिंह, सीओ ब्रजघाट में श्मशान घाट पर चिता से महिला को शव को उठाने के दौरान मौजूद पुलिसकर्मी।- फोटो : GARH
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 22:39 IST
Hapur News: संदिग्ध दशा में महिला की मौत, पुलिस ने चिता से उठाया शव # #Crime #SubahSamachar