Noida News: सोसाइटी में ही मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
फोटो-संस्कृति विहार सोसाइटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की पहल -10 हजार निवासियों को आकस्मिक स्थिति में नहीं भागना पड़ेगा अस्पताल - लोगों को बीपी, शुगर सहित कई जांचें निशुल्क कराने का मौका मिलेगा माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित संस्कृति विहार सोसाइटी में निवासियों को अब आकस्मिक स्थिति में अस्पताल भागने की जरूरत नहीं होगी। सोसाइटी में ही अब रोजाना बीपी, शुगर जांच, इंजेक्शन, ऑक्सीजन और नेबुलाइजर, ईसीजी जैसी सुविधाएं निवासियों को निजी अस्पताल की मदद से मिल सकेंगी। यह पहल अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के सहयोग से की गई है, जिससे स्थानीय निवासियों को त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सकेगी। एओए अध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस कार्यालय में मेडिकल रूम बनाया गया है। यहां रोजाना बीपी, शुगर जांच, इंजेक्शन, ऑक्सीजन और नेबुलाइजर, ईसीजी जैसी सुविधाएं निशुल्क मिलेंगी। निवासियों को रोजाना अब अस्पताल नहीं जाना होगा। निजी अस्पताल की ओर से निवासियों की सेहत के लिए एक प्रशिक्षित नर्स और चिकित्सा स्टाफ की तैनाती की गई है। नर्स प्रतिदिन सुबह नौ से शाम पांच बजे तक सोसाइटी में मौजूद रहेगी। एओए सदस्यों की उपस्थिति में क्लिनिक का उद्घाटन किया है। उन्होंने बताया कि कई बार समय से अस्पताल पहुंचने में देरी होने पर दिक्कत अधिक होती है। समस्या को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 19:32 IST
Noida News: सोसाइटी में ही मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं #HealthFacilitiesWillBeAvailableInTheSocietyItself #SubahSamachar
