Hamirpur (Himachal) News: जिला में अब 63 आयुष स्वास्थ्य एवं वैलनेस केंद्रों पर मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

रंगस(हमीरपुर)। जिले में अब 63 आयुष स्वास्थ्य एवं वेलनेस केंद्रों में मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिला आयुष अधिकारी हमीरपुर डॉ. देश राज वर्मा ने कहा कि जिला हमीरपुर के तहत आने वाले 47 आयुष स्वास्थ्य केंद्रों को कुछ समय पूर्व ही स्तरोन्नत करके आयुष स्वास्थ्य एवं वेलनेस केंद्र बनाया गया है।डॉ. वर्मा ने बताया कि 16 आयुष स्वास्थ्य केंद्रों को पहले से ही स्तरोन्नत करके मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। नए स्वास्थ्य केंद्र जियाणा व नौहंगी समेत 47 स्वास्थ्य केंद्रों के स्तरोन्नत होने पर अब आयुष स्वास्थ्य एवं वेलनेस केंद्रों की संख्या 63 हो गई है। इसके लिए मरीजों को मिलने वाली दवाइयों की खेप आयुष विभाग शीघ्र ही जारी करने की तैयारी में है। अपग्रेड होने वाले नए आयुष स्वास्थ्य केंद्रों पर पंचकर्म व लैब जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। जिला हमीरपुर में कुल 75 के करीब आयुष स्वास्थ्य केंद्र हैं उनमें से चार आयुर्वेदिक अस्पताल भी मौजूद हैं। अब 75 में से 63 के करीब आयुष स्वास्थ्य केंद्रों के अपग्रेड होने पर लोगों को स्वास्थ्य की सभी आधुनिक सुविधाएं मिलने लगेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Hospital



Hamirpur (Himachal) News: जिला में अब 63 आयुष स्वास्थ्य एवं वैलनेस केंद्रों पर मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं #Hospital #SubahSamachar