Kullu News: लोगों को कोरोना खतरों से प्रति जागरूक करेंगे स्वास्थ्य शिक्षक
कुल्लू। जिला कुल्लू में जनवरी माह में फिर से कोरोना के मामले सामने आए हैं। लोग कोरोना की चपेट में न आए, इसके लिए कोरोना के खतरों और बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग कुल्लू ने बाकायदा इसका जिम्मा स्वास्थ्य शिक्षकों को सौंपा है। स्वास्थ्य शिक्षक अपने-अपने खंडों के तहत आने वाले क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे। स्वास्थ्य शिक्षक शहर से लेकर गांव तक ग्राम सभाओं और बैठकों में पहुंचकर लोगों को विशेष तौर पर कोरोना से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे। बता दें कि जिला कुल्लू में कोरोना के मामले भले ही कम है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग एहतियात बरत रहा है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना की रोकथाम के लिए सैंपल ले रहा है। अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी और उप स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना से बचाव की जानकारी दी जा रही है। वहीं, अब ग्राम सभाओं और सार्वजनिक बैठकों में लोगों को कोरोना में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा, जिससे कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य शिक्षक इस कार्य को अंजाम देंगे। उधर, कार्यकारी जन शिक्षा एवं संप्रेषण अधिकारी निर्मला महंत ने कहा कि पांचों स्वास्थ्य खंडों में सात स्वास्थ्य शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ. नागराज ने कहा कि ग्राम सभाओं और बैठकों में लोगों को विशेष तौर पर कोरोना के लक्षणों की जानकारी दी जाएगी। स्वास्थ्य शिक्षक लोगों को संक्रमण से बचाव के तरीके बताएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 22:44 IST
Kullu News: लोगों को कोरोना खतरों से प्रति जागरूक करेंगे स्वास्थ्य शिक्षक #HealthEducator #DangersOfCorona #SubahSamachar