Kullu News: स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण
सीएचसी पतलीकूहल में मॉकड्रिल के दौरान किया विशेष अभ्यास संवाद न्यूज एजेंसीपतलीकूहल (कुल्लू)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पतलीकूहल में वीरवार को दमकल चौकी पतलीकूहल की टीम ने फायर सेफ्टी को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया। मॉकड्रिल के दौरान आग लगने की स्थिति में शुरुआती बचाव, उपकरणों के सही उपयोग और सुरक्षित निकासी की तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। दमकल चौकी प्रभारी सूरज भारद्वाज ने कर्मचारियों को आग से बचाव के विभिन्न तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल जैसी संवेदनशील जगहों पर समय-समय पर इस तरह की मॉकड्रिल बेहद जरूरी हैं, ताकि आपात स्थिति में स्टाफ तुरंत और सही प्रतिक्रिया दे सके। वहीं, स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आपात स्थिति से निपटने का विशेष अभ्यास किया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कर्णजीत ने कहा कि मॉकड्रिल से अस्पताल स्टाफ की जागरूकता और तैयारियां दोनों मजबूत होंगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल एक संवेदनशील जगह है। वहां, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी आयु वर्ग के मरीज उपचार करवाने आते हैं लेकिन आग लगने की आपात स्थिति में इनका बचाव और सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन सकती है। मॉकड्रिल से अस्पताल के कर्मचारियों को मिला प्रशिक्षण आपात स्थिति से निपटने में काम आएगा। उन्होंने दमकल विभाग का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे अभ्यास भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 17:14 IST
Kullu News: स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण #HealthWorkersUndergoFirefightingTraining #SubahSamachar
