Kanpur: कोरोना के बाद दिल में सूजन से पड़ रहा हार्ट अटैक, धूम्रपान की आदत छोड़ें, प्रदूषण से बचें

कोरोना ठीक होने के बाद रोगी के दिल में सूजन बनी रहती है। इससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। संक्रमण ठीक होने के डेढ़ साल तक कभी भी दिल के दगा देने का खतरा बना रहता है। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और दूसरे रोग होने पर खतरा और बढ़ जाता है। इसके अलावा सिगरेट पीने की आदत और बढ़ते प्रदूषण से भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ रहा है। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल साकेत के कार्डिएक साइंस के प्रमुख निदेशक डॉ. विवेका कुमार ने बताया कि 40 साल और इससे कम आयु के एक हजार हार्ट अटैक के रोगियों के अध्ययन से पता चला है कि 85 फीसदी को सिगरेट पीने की लत थी। शनिवार को उन्होंने शारदानगर में पत्रकारों को बताया कि कोरोना के बाद हार्ट अटैक के मामले दोगुना हो गए हैं। वैक्सीन के बाद हार्ट अटैक के मामलों के संबंध में उन्होंने बताया कि वैक्सीन की सभी डोज लेने से दिल का दौरा पड़ने का जोखिम कम होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 19:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: कोरोना के बाद दिल में सूजन से पड़ रहा हार्ट अटैक, धूम्रपान की आदत छोड़ें, प्रदूषण से बचें #CityStates #Kanpur #UpNews #Coronavirus #CoronavirusUpdate #Corona #HeartAttack #SubahSamachar