Pauri News: हेपेटाइटिस-बी व टाइफाइड टीकाकरण शिविर लगा, 53 ने कराया पंजीकरण

श्रीनगर। नगर निगम क्षेत्र के निरंजनी बाग वार्ड संख्या-21 में रविवार को हेपेटाइटिस-बी एवं टाइफाइड टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन प्रभारी चिकित्साधिकारी के निर्देश पर जीआईसी रोड में किया गया। शिविर में 53 लोगों ने पंजीकरण कराया, जबकि 30 लोगों को हेपेटाइटिस-बी की पहली डोज दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि लाभार्थियों को टीके की दो और डोज दी जाएंगी। इसके बाद टाइफाइड से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा। पार्षद अंजना रावत ने बताया कि टीम में पूजा, पारस व सविता आदि शामिल थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: हेपेटाइटिस-बी व टाइफाइड टीकाकरण शिविर लगा, 53 ने कराया पंजीकरण #Hepatitis-BAndTyphoidVaccinationCampOrganized #53Registered #SubahSamachar