R-Day: दरभंगा के ऐतिहासिक राज किले पर फहरा तिरंगा, मिथिला के हेरिटेज पैलेस को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दरभंगा राजघराने के वंशज कुमार कपिलेश्वर सिंह ने रामबाग स्थित ऐतिहासिक 84 फीट ऊंचे राज किले, जिसे लाल किला भी कहा जाता है, पर तिरंगा फहराकर एक पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाया। वर्ष 1962 में महाराजा कामेश्वर सिंह द्वारा इसी किले पर झंडा फहराया गया था। इस ऐतिहासिक स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व और गौरव का क्षण रहा। राजपरिवार की सहभागिता और आयोजन का उद्देश्य इस अवसर पर कुमार कपिलेश्वर सिंह के साथ उनके भाई राजेश्वर सिंह भी मौजूद रहे। दोनों भाइयों ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराकर अपने पूर्वजों की ऐतिहासिक विरासत और परंपरा को जीवित रखा। यह आयोजन राज किले के संरक्षण और पुनरुद्धार की दिशा में की जा रही पहलों का हिस्सा बताया गया। हेरिटेज पैलेस को टूरिस्ट प्लेस बनाने की बात तिरंगा फहराने के बाद कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि मिथिला क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से सभी हेरिटेज स्थलों को टूरिस्ट पैलेस के रूप में विकसित करने और उन्हें संवारने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित करेगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी। 84 फीट ऊंचे किले के संरक्षण की योजना राजपरिवार की ओर से जानकारी दी गई कि 1940 के दशक में निर्मित यह 84 फीट ऊंचा ऐतिहासिक किला वर्तमान में जर्जर अवस्था में है। इसे संरक्षित कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इस धरोहर के गौरवशाली इतिहास से परिचित हो सकें और इससे रोजगार के साधन भी विकसित हों। राष्ट्रीय स्तर के उदाहरणों का दिया गया हवाला कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि देश के अन्य राजपरिवारों ने अपनी हवेलियों और किलों को फाइव स्टार और थ्री स्टार हेरिटेज संपत्तियों में परिवर्तित कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब उनका भी समय आ गया है और भले ही यह पहल देर से शुरू हो रही हो, लेकिन सरकार की मदद से अब बिहार और मिथिला के लिए यह सही समय है कि आगे बढ़ा जाए। पढ़ें-Republic Day:गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने क्या कहा नीतीश कुमार ने सीएम हाउस में फहराया तिरंगा धार्मिक पर्यटन के विकास पर भी जोर इस दौरान उनके बड़े भाई राजेश्वर सिंह ने कहा कि देश में बनाए गए 108 मंदिरों का विकास धार्मिक पर्यटन के उद्देश्य से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि धार्मिक स्थलों पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, तो इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का समग्र विकास संभव होगा। स्थानीय लोगों की मौजूदगी और सराहना कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, इतिहास प्रेमी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे दरभंगा की सांस्कृतिक विरासत को बचाने और आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 15:06 IST
R-Day: दरभंगा के ऐतिहासिक राज किले पर फहरा तिरंगा, मिथिला के हेरिटेज पैलेस को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा #CityStates #Bihar #Darbhanga #BiharnewsDarbhangaNewsJhandotolanNews #SubahSamachar
