Kullu News: हाईवे बंद, सैंपल फंसे... इलाज के इंतजार में मरीज बेहाल
मेडिकल कॉलेजों तक नहीं पहुंच रहे कुल्लू जिले के अस्पतालाें से रक्त के सैंपलकिरतपुर-मनाली हाईवे बार-बार भूस्खलन से बंद होने के कारण उपचार में हो रही देरी संवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू के अस्पतालों से बाहर जाने वाले रक्त के सैंपल मेडिकल कॉलेजों में समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। मरीजों के रक्त के सैंपल की जांच में देरी से परेशानी बढ़ रही है। कुल्लू और मंडी के बीच किरतपुर-मनाली हाईवे बार-बार भूस्खलन के कारण अवरुद्ध होने से मरीजों के उपचार में देरी हो रही है। क्षेत्रीय अस्पताल समेत पांच नागरिक अस्पतालों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लिए गए सैंपल मेडिकल कॉलेजों तक नहीं पहुंच रहे हैं। इससे मरीजों का मर्ज कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। सैंपल कुल्लू से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के अलावा चंडीगढ़, पुणे तक पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग और निजी कंपनी क्रस्ना के कर्मियों को समस्या आ रही है। गौरतलब है कि अधिकतर सैंपल की जांच क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ही पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर चल रही क्रस्ना प्रयोगशाला में होती है लेकिन कुछ सैंपल को प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के अलावा चंडीगढ़ और पुणे भेजना पड़ता है। हाईवे बार-बार बंद होने से सैंपल प्रयोगशालाओं तक समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। इससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के लिए कई दिनों का इंतजार करना पड़ रहा है। क्रस्ना प्रयोगशाला के प्रभारी सुदेश ने कहा कि मरीजों की सैंपल जांच कुल्लू में ही अधिक हो, इसका पूरा प्रयास जारी है। कुछ सैंपल ही बाहर भेजे जा रहे हैं। मरीजों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।--स्वास्थ्य विभाग दवाओं का स्टॉक उपलब्ध होने का दावा कर रहा है लेकिन कुल्लू-मंडी हाईवे जल्द न खुला तो मरीजों को दवाएं न मिलने संबंधी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनआर पवार ने कहा कि जिला कुल्लू के लिए तीन-तीन माह के अंतराल में दवाओं की खेप आती है। फिलहाल सितंबर तक दवाएं सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध हैं।--
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:46 IST
Kullu News: हाईवे बंद, सैंपल फंसे... इलाज के इंतजार में मरीज बेहाल #HighwayClosed #SamplesStuck...PatientsAreInDistressWaitingForTreatment #SubahSamachar