हिमाचल: तबादले के बीच अनुपस्थिति को माना जाएगा अवैतनिक अवकाश, राज्य सरकार ने वापस लिए निर्देश
हिमाचल प्रदेश के सरकारी डिग्री और संस्कृत महाविद्यालयों, एससीईआरटी और जीसीटीई संस्थानों में अब स्थानांतरण के दौरान अनुपस्थिति अवधि को अवैतनिक अवकाश माना जाएगा। राज्य सरकार ने सितंबर 2014 को जारी निर्देश वापस ले लिए हैं। हालांकि, नई व्यवस्था से कर्मचारियों की सेवाओं में कोई रुकावट उत्पन्न नहीं होगी। मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा सचिव की ओर से जारी निर्देशों का पालन करने के लिए कॉलेज प्रिंसिपलों को पत्र जारी किया है। 2004 के बाद स्थानांतरण के दौरान अनुपस्थिति अवधि को पहले नियमित अवकाश माना गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 10:33 IST
हिमाचल: तबादले के बीच अनुपस्थिति को माना जाएगा अवैतनिक अवकाश, राज्य सरकार ने वापस लिए निर्देश #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalNews #SubahSamachar