हिमाचल: पौंग बांध में नहीं चलेगा क्रूज; शिकारा और पैडल बोट पर बनी बात, 15 सितंबर से शुरू होंगी सुविधाएं

बिलासपुर की गोबिंदसागर झील की तर्ज पर कांगड़ा के पौंग बांध में क्रूज चलाने की योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है। अब यहां पर केवल शिकारा और पैडल बोट ही चल पाएंगे। 15 सितंबर के बाद पर्यटक यहां पर शिकारा की सवारी का लुत्फ उठा सकेंगे। शुरू में चार शिकारे चलाए जाएंगे। क्रूज या मिनी क्रूज को चलाने के लिए बड़ा बांध या समंदर की जरूरत रहती है लेकिन कांगड़ा में क्रूज को चलाने के लिए पर्याप्त जलक्षेत्र उपलब्ध नहीं है। चूंकि फतेहपुर और इंदौरा से सटे पौंग बांध का अधिकतर क्षेत्र वन्यजीव अभयारण्य में आता है। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत वन्यजीव अभयारण्य में कोई भी व्यावसायिक गतिविधि नहीं हो सकती।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 11:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: पौंग बांध में नहीं चलेगा क्रूज; शिकारा और पैडल बोट पर बनी बात, 15 सितंबर से शुरू होंगी सुविधाएं #CityStates #Shimla #HimachalNews #SubahSamachar