हिमाचल: मुख्य सचिव बोले- तिब्बत सीमा से सटे क्षेत्रों से लोगों का पलायन राकेगी राज्य सरकार

सीमा से सटे तिब्बत के लोगों का पलायन को रोकने के लिए प्रदेश सरकार योजना तैयार कर केंद्र सरकार को भेजेगी। लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी। क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। हाल ही में मुख्यमंत्री ने भी तिब्बत सीमा के पास शिपकिला क्षेत्र में रात्रि ठहराव कर लोगों की समस्याओं को सुना था। सीमावर्ती क्षेत्रों में युवाओं को सीमावर्ती क्षेत्रों में ही रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत क्षेत्रों में बिजली, पानी, संचार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर रहेगा। विभागों के अधिकारी इसका प्लान तैयार कर रहे हैं। दरअसल, हिमाचल के पूह, काजा और पिओ ब्लॉक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हैं। इन क्षेत्रों में अभी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ऐसे में प्रदेश सरकार इन ब्लॉकों को सुविधाओं से मजबूत करने पर जोर दिए हुए है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 12:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: मुख्य सचिव बोले- तिब्बत सीमा से सटे क्षेत्रों से लोगों का पलायन राकेगी राज्य सरकार #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalNews #SubahSamachar