Himachal News: हिमाचल के मंडी में SDM पर हमला मामले में नया मोड़, आरोपी अवैध खनन में नहीं था संलिप्त; जानें

एसडीएम सदर आईएएस अधिकारी ओमकांत ठाकुर पर हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि एसडीएम पर हमला करने वाला आरोपी अवैध खनन गतिविधि में संलिप्त नहीं था। हमला करने में केवल एक ही व्यक्ति शामिल था। इस पूरे मामले में पुलिस ने छह लोगों को राउंडअप किया है। इनसे पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार अवैध खनन का निरीक्षण करने गए एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर की गाड़ी देखते ही अवैध खनन में जुटे पांच लोग मौके से भाग गए थे। इसके बाद चिकन कॉर्नर संचालक नदी की तरफ गया। नशे में उक्त व्यक्ति एसडीएम से उलझ गया। इस बीच आरोपी व्यक्ति ने एसडीएम पर हमला कर दिया। जंजैहली क्षेत्र का रहने वाला व्यक्ति नशे में अपनी पहुंच सचिवालय तक बता रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 11, 2025, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: हिमाचल के मंडी में SDM पर हमला मामले में नया मोड़, आरोपी अवैध खनन में नहीं था संलिप्त; जानें #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Mandi #SdmMandiOmkantThakur #HimachalNews #SdmMandi #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #SubahSamachar