Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में उपभोक्ताओं को डिपो में इस दिन से मिल सकता है सरसों और रिफाइंड तेल, जानें
हिमाचल के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को अब डिपो में सरसों के साथ रिफाइंड तेल भी मिलेगा। प्रदेश सरकार ने सरसों तेल का सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया है। अब रिफाइंड तेल के टेंडर की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। सरकार का मानना है कि उपभोक्ताओं को पहले की तरह प्रति राशनकार्ड पर एक लीटर सरसों और एक रिफाइंड दिया जाना है। इसके अलावा शादी समारोह व अन्य आयोजनों में भी उपभोक्ताओं को डिमांड के मुताबिक तेल देना है। इसके चलते खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से रिफाइंड का टेंडर किया जा रहा है। तीन महीने से डिपो में नहीं मिल रहा सरसों का तेल हिमाचल में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं इन्हें सरकार की ओर से दो लीटर तेल, तीन दालें (मलका, माश और दाल चना), चीनी और एक किलो नमक सब्सिडी पर दिया जा रहा है। आटा और चावल केंद्र सरकार मुहैया करा रही है। उल्लेखनीय है कि उपभोक्ताओं को बीते तीन महीने से डिपो में सरसों तेल नहीं मिल रहा है। निगम का दावा है कि 10 फरवरी से डिपो में तेल उपलब्ध होगा। लोग तीन महीने तेल का कोटा एक साथ ले सकेंगे। खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि सरसों का सप्लाई ऑर्डर जारी किया गया है। अब रिफाइंड तेल के टेंडर किए जा रहे हैं। आगामी सप्ताह के भीतर कंपनियों से निविदाएं मांगी जाएगी। उपभोक्ताओं को डिपो में रिफाइंड और सरसों तेल दिया जाना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 04, 2025, 20:10 IST
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में उपभोक्ताओं को डिपो में इस दिन से मिल सकता है सरसों और रिफाइंड तेल, जानें #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #RationCardHolders #MustardOil #RationCardsBlocked #HimachalRationCardsBlocked #RationCard #AadhaarCard #SupremeCourtOrder #SubahSamachar