Noida News: एचएल इंटरनेशनल स्कूल ने बनाई बढ़त
माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। सेक्टर सिग्मा स्थित होली पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता चल रही है। प्रतियोगिता में आठ विद्यालयों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहला मैच सैनफोर्ड वर्ल्ड स्कूल और एचएल इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया। सैनफोर्ड स्कूल ने 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 134 रन बनाए। एचएल इंटरनेशनल स्कूल ने 9.2 ओवर में दो विकेट खोकर 135 रन बनाकर पहले मैच में बढ़त हासिल की। मैन ऑफ द मैच लविश कुमार रहे। उन्होंने एक विकेट लिया और 48 रन बनाए। दूसरा मैच होली पब्लिक स्कूल के साथ एचएल इंटरनेशनल स्कूल से हुआ। दोनों के बीच शानदार मुकाबला हुआ जिसमें होली पब्लिक स्कूल ने पहले बैटिंग करते हुए 137 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में एचएल इंटरनेशनल स्कूल ने 7.4 ओवर में ही अपने 10 विकेट खो दिए। लिहाजा टीम 59 रनों पर ही ढेर हो गई। होली पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी अंश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर विद्यालय निदेशक शम्मी तोमर, प्रधानाचार्या अंजूपुरी, समन्वयक सुनीता सिंह, निशा राज, कोच भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।--------------------30 अक्तूबर को होगा बॉक्स क्रिकेटग्रेटर नोएडा। सेक्टर ओमेगा एक स्थित सैनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल में 30 और 31 अक्तूबर को दो दिवसीय स्पोर्ट्स कार्निवल होगा। दो दिवसीय आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, टीमवर्क और उत्कृष्टता के मूल्यों को विकसित करना है। पहले दिन यानी 30 अक्तूबर को बॉक्स क्रिकेट, बास्केटबॉल और टेबल टेनिस जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जबकि दूसरे दिन 31 अक्तूबर को स्विमिंग, खो-खो, स्केटिंग और फुटबॉल जैसी रोमांचक खेल प्रतियोगिताएं होंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 19:20 IST
Noida News: एचएल इंटरनेशनल स्कूल ने बनाई बढ़त #HLInternationalSchoolTakesTheLead #SubahSamachar
