वसंत पंचमी 2026: 'ऋतुराज' के साथ ब्रज में होली का आगाज, बांकेबिहारी मंदिर में 'प्रेमरंग' की वर्षा

श्रीबांकेबिहारी मंदिर सहित नगर के मंदिरों में शुक्रवार को वसंतोत्सव की धूम मचेगी। इसी के साथ 40 दिवसीय होली का आगाज हो जाएगा। शुक्रवार को ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में आराध्य को कपोलों पर गुलचप्पे का शृंगार किया जाएगा। सेवायत गोस्वामी ठाकुरजी का प्रसादी गुलाल आरती के बाद भक्तों पर बरसाएंगे। इसे लेकर मंदिर के सेवायत गोस्वामियों ने तैयारियां कर ली हैं। श्रीबांकेबिहारी मंदिर के आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी ने बताया कि वसंत पंचमी पर शुक्रवार को सुबह से ही होली का शुभारंभ हो जाएगा। सेवायत गोस्वामियों द्वारा ठाकुर बांकेबिहारी महाराज का वसंती पोशाक व अलंकारों से शृंगार किया जाएगा। भगवान के कपोलों (गालों) पर लाल गुलाल व कुमकुम लगाई जाएगी। सरसों के फूलों की गुथी हुई माला (गुंजा) चढाई जाएंगी। केसरिया छेना की खीर, अधौटा दूध, मोहनभोग, बादाम, मूंग दाल और सूजी के हलुआ का भोग लगाया जाएगा। ठाकुरजी के समक्ष गोस्वामी होली के पदों का गायन करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 22:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वसंत पंचमी 2026: 'ऋतुराज' के साथ ब्रज में होली का आगाज, बांकेबिहारी मंदिर में 'प्रेमरंग' की वर्षा #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #Vrindavan #BankeBihariTemple #BasantPanchami #HoliFestival #VasantShringar #PrasadiGulal #ShahjiTemple #VasantRoom #RadhaVallabhTemple #BrajHoli #SubahSamachar