Deoria News: 14 को एक बजे तक खेली जाएगी होली, दो बजे से होगी जुमे की नमाज

देवरिया। होली, रमजान व ईद को लेकर सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक शुक्रवार को पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में हुई। इसमें त्योहारों को शांति-व्यवस्था के साथ आपसी सौहार्द एवं समरसतापूर्ण वातावरण में मनाने के लिए व्यापक विमर्श किया गया। इसमें कहा गया कि इस वर्ष होली 14 मार्च शुक्रवार को है। इसी दिन मुस्लिम धर्मावलंबी रमजान माह के जुमे की नमाज पढ़ेंगे। इसे लेकर दोनों समुदाय के धर्मगुरुओं ने आम सहमति से निर्णय लिया कि एक बजे तक होली खेली जाएगी और दो बजे से जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि जिला प्रशासन त्योहारों पर शांति-व्यवस्था के लिए आवश्यक इंतजाम करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि त्योहार खुशी का अवसर होता है और मिलजुल कर मनाने से खुशियां बढ़ती हैं। जिले में आपसी प्रेम व सद्भावपूर्ण वातावरण में सभी धर्मों के पर्व मनाने की परंपरा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 02:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: 14 को एक बजे तक खेली जाएगी होली, दो बजे से होगी जुमे की नमाज #DeoriaNews #SubahSamachar