Mathura: बारिश और बाढ़ का प्रकोप...12वीं तक के स्कूल दो दिन रहेंगे बंद, डीएम ने जारी किया आदेश
मथुरा में यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है। ऐसे में कई गांवों के स्कूलों में पानी भर गया है। स्कूलों में जाने को रास्ता नहीं है। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर जिले के सभी स्कूलों में 6 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीआईओएस रवींद्र सिंह ने बताया कि कक्षा एक से 12 तक संचालित सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालय बंद रहेंगे। डीआईओएस ने स्पष्ट किया कि यह आदेश जिले के सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। अवकाश के दौरान किसी भी प्रकार की शैक्षणिक, सांस्कृतिक या प्रशासनिक गतिविधि आयोजित नहीं की जाएगी। सात सितंबर को रविवार है। यानी स्कूल दो दिन बंद रहेंगे। अब स्कूल सोमवार को ही खुलेंगे। विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आदेश का पालन सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 18:48 IST
Mathura: बारिश और बाढ़ का प्रकोप...12वीं तक के स्कूल दो दिन रहेंगे बंद, डीएम ने जारी किया आदेश #CityStates #Mathura #Agra #UpWeatherToday #FloodInMathura #FloodInVrindavan #SubahSamachar