घर की दाल-रोटी सबसे अच्छी: शराब से खराब लीवर बच सकता है... दादी-नानी की सीख पर चंडीगढ़ PGI ने लगाई मुहर
दवाइयों के साथ घर पर बनी दाल-रोटी एल्कोहलिक लीवर डिजीज (एएलडी) से पीड़ित मरीजों के लीवर को बचाने में अत्यधिक कारगर साबित हो सकती है। यह चौंकाने वाला खुलासा पीजीआई चंडीगढ़ के हेपेटोलॉजी विभाग के ताजा शोध में सामने आया है। यह भी पढ़ें:आप नेता के बेटे की मौत:बाइक की रफ्तार इतनी ज्यादा कि हेलमेट से भी नहीं बच पाया, कजन के साथ घूमने निकला था उदय पीजीआई के हेपेटोलॉजी विभाग के विशेषज्ञों ने आहार विज्ञान विभाग के विशेषज्ञों के साथ मिलकर यह शोध किया। इस शोध में एल्कोहलिक लीवर डिजीज के मरीजों को दवाइयों के साथ उच्च प्रोटीन युक्त घर का बना भोजन दिया गया, जिसके आश्चर्यजनक परिणाम सामने आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 08:57 IST
घर की दाल-रोटी सबसे अच्छी: शराब से खराब लीवर बच सकता है... दादी-नानी की सीख पर चंडीगढ़ PGI ने लगाई मुहर #CityStates #Chandigarh #Chandigarh-punjab #HomemadeFood #AlcoholicLiverDisease #ChandigarhPgiResearch #SubahSamachar