Kullu News: जोड़ों के दर्द का घरद्वार होगा उपचार
पीएचसी पलचान में चिकित्सक 26 मार्च को ऑर्थो विशेषज्ञ करेंगे इलाजसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। स्वास्थ्य खंड नग्गर के तहत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलचान में आर्थराइटिस (जोड़ों के दर्द) के मरीजों का उपचार होगा। केंद्र में 26 मार्च को स्वास्थ्य विभाग के ऑर्थो विशेषज्ञ सेवाएं देंगे। ऐसे में पीएचसी के तहत आने वाले आर्थराइटिस के मरीजों को उपचार के लिए बड़े अस्पताल की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। मरीजों को घरद्वार के समीप उपचार मिलेगा। बता दें के स्वास्थ्य खंड नग्गर में तय शेड्यूल के अनुसार चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें ईएनटी, ऑर्थो, मेडिसिन और गायनी के विशेष पीएचसी में जाकर मरीजों का उपचार कर रहे हैं। स्वास्थ्य खंड नग्गर के तय शेड्यूल के अनुसार 26 मार्च को पीएचसी पलचान में शिविर लगेगा। इसमें आर्थराइटिस के मरीज उपचार करवा सकते हैं। विशेष कर ऑर्थो विशेषज्ञ जोड़ों के दर्द और गठिया की समस्या के मरीजों का उपचार करेंगे। वहीं, अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों की भी मौके पर चिकित्सक जांच करेंगे। इसके अलावा मौके पर टेस्ट भी किए जाएंगे। इस संंबंध में स्वास्थ्य खंड नग्गर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कर्ण ने कहा कि 23 मार्च को पलचान में ऑर्थो विशेषज्ञ मरीजों का स्वास्थ्य जांचेंगे। उधर, कुल्लू शहर समेत जिला के विभिन्न क्षेत्रों में शून्य से पांच साल तक बच्चों को घरद्वार पर आशा कार्यकर्ताओं ने जिंक दवा और ओआरएस के पैकेट वितरित किए, ताकि बच्चे उल्टी-दस्त की चपेट में न आएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 18:58 IST
Kullu News: जोड़ों के दर्द का घरद्वार होगा उपचार #HomemadeTreatmentForJointPain #SubahSamachar