Deoria News: छात्रावास के खिलाड़ियों को मिलेगा नया वाॅलीबाल कोर्ट
देवरिया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में संचालित वॉलीबॉल छात्रावास के खिलाड़ियों को जल्द ही नया कोर्ट मिल जाएगा। नए बने छात्रावास भवन के बगल में नया कोर्ट तेजी से बन रहा है। अगले सत्र से पहले इसके तैयार हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है। अभी खिलाड़ी खेल कार्यालय के बगल में बने अस्थाई कोर्ट पर अभ्यास करते हैं।रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में वर्ष 2012 से वॉलीबॉल छात्रावास संचालित हो रहा है। वर्तमान में यहां 15 सीटें वॉलीबॉल में आवंटित हैं। इसमें प्रवेश जिला, मंडल व प्रदेश स्तरीय ट्रायल के बाद खेल निदेशालय की ओर से किया जाता है। तीन साल पूर्व स्टेडियम में सुविधाओं में वृद्धि एवं तरण ताल, बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, स्टोर रूम आदि सुविधाओं के नव निर्माण एवं मरम्मत के लिए शासन ने बजट जारी किया था। जनवरी 2023 से यहां नए छात्रावास भवन का निर्माण चल रहा था जो बनकर तैयार हो गया है। अब वॉलीबॉल कोर्ट का कार्य चल रहा है। 24 मीटर लंबा वह 15 मीटर चौड़े कोर्ट में फेंसिंग जाली लगाई जा रही है। इसकी ऊंचाई 6 मीटर रखी गई है। जल्दी इसमें लगे पोल पर लाइट का कार्य भी होगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि नए वॉलीबॉल कोर्ट के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। इसके बन जाने के बाद वॉलीबॉल छात्रावास के खिलाड़ियों को यहां अभ्यास करने को मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 03, 2025, 01:18 IST
Deoria News: छात्रावास के खिलाड़ियों को मिलेगा नया वाॅलीबाल कोर्ट #DeoriaNews #SubahSamachar