HP Disaster: डल झील से भरमौर तक हर जगह मची तबाही; अस्थायी दुकानें बहीं, कई जगह न सड़कें बचीं न पुलिया
हिमाचल प्रदेश में चंबा से लेकर मणिमहेश तक मची तबाही के सातवें दिन जिला मुख्यालय पहुंचे यात्रियों ने पहली बार पूरा मंजर बयां किया। भलेई निवासी 27 वर्षीय अभिषेक राजपूत ने बताया कि 23 अगस्त को सुबह 6 बजे अचानक से मौसम खराब हो गया। देखते ही देखते इतनी भयावह स्थिति हो गई कि डल झील का परिक्रमा मार्ग पूरी तरह से लबालब हो गया। पानी का सैलाब इतना बढ़ा कि अस्थायी दुकानें, लंगर और लोगों का सामान पानी के तेज बहाव में बह गए। दो दिन वहीं रहे।25 अगस्त की सुबह शिव के गूर ने भविष्यवाणी की कि पवित्र स्थल पर गंदगी के कारण ये प्रलय हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 10:37 IST
HP Disaster: डल झील से भरमौर तक हर जगह मची तबाही; अस्थायी दुकानें बहीं, कई जगह न सड़कें बचीं न पुलिया #CityStates #Chamba #HimachalPradesh #Mandi #Shimla #HimachalDisaster #HimachalNews #SubahSamachar