UP: कर्ज चुकाने के लिए वहशी बन गया पति, पत्नी पर लगाया ऐसा दांव...वो जीते जी मर गई; सास ने भी न समझा दर्द
आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पति औऱ सास पर दो व्यक्तियों से शारीरिक शोषण करवाने का आरोप लगाया है। ससुर ने भी बहू का साथ देने की बात कहकर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 09:46 IST
UP: कर्ज चुकाने के लिए वहशी बन गया पति, पत्नी पर लगाया ऐसा दांव...वो जीते जी मर गई; सास ने भी न समझा दर्द #CityStates #Agra #UttarPradesh #IllicitRelation #Husband #Loan #Debt #Wife #WifeDeal #WifeDealForLoan #UpCrimeNews #AgraCrimeNews #उधार #SubahSamachar