Pilibhit News: पत्नी को फोन पर बात करते देखा तो गला दबाकर मार डाला, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

पीलीभीत के बिलसंडा क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर शव फंदे से लटकाने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहले वह पत्नी के आत्महत्या करने की बात कह रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि होने पर वह गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाने लगा था। शक होने पर पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। गांव पहाड़गंज निवासी गुलशन बेगम (32) का शव छह दिसंबर को घर में फंदे से लटका मिला था। पुलिस को आरोपी पति फैजान अली ने बताया था कि गांव का वसीम उसकी पत्नी को आए दिन परेशान करता था। इससे तंग आकर उसने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने वसीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। कड़ाई से पूछताछ करने पर उगला सच इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई तो फैजान वसीम पर गला दबाकर हत्या करके शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाने लगा। एसओ अचल कुमार के मुताबिक जांच के दौरान गुलशन के ससुराल वालों से अलग-अलग पूछताछ की गई। उनके बयानों में विरोधाभास था। शक होने पर पुलिस ने पति फैजान से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी। Pilibhit:घर से 100 मीटर पहले गोकुल पर मौत का झपट्टा, बाघ ने बनाया निवाला, बच्चों के सिर से उठा पिता का साया फैजान ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी वसीम से फोन पर बात करती थी। उसे शक था कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस पर उसने गुलशन की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर प्लास्टिक की रस्सी भी बरामद की है, जिससे उसने पत्नी का गला दबाया था। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: पत्नी को फोन पर बात करते देखा तो गला दबाकर मार डाला, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार #CityStates #Pilibhit #Crime #Police #Murder #AccusedArrested #SubahSamachar