IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के लगाए आईईडी में विस्फोट, जवान का बलिदान; तीन अन्य घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट हुआ है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में धमाका होने सेपुलिस जवान का बलिदान हो गया, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस्तर IG पी सुंदरराज ने बताया कि बीजापुर डीआरजी टीम के जवान दिनेश नाग का बलिदान हो गया है, और तीन जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए हैं। घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में नक्सलियों ने आईईडी बम लगाया था। विस्फोट में एक जवान बलिदान हो गया और तीन अन्य घायल हो गए। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा कि बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में डीआरजी टीम द्वारा माओवाद विरोधी अभियान के दौरान सुबह एक आईईडी विस्फोट हुआ। एक डीआरजी जवान दिनेश नाग बलिदान हो गए और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी खतरे से बाहर हैं। इससे पहले 14 अगस्त को सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में मुठभेड़ के दौरान 1.16 करोड़ रुपये के दो खूंखार नक्सली कैडरों को मार गिराया था। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के 90 लाख रुपये के इनामी सदस्य विजय रेड्डी और राजनांदगांव-कांकेर बॉर्डर डिवीजन के सचिव लोकेश सलामे, जिन पर 26 लाख रुपये का इनाम था, को छत्तीसगढ़ पुलिस, जिला रिजर्व गार्ड और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 27वीं बटालियन ने 13 अगस्त को राज्य के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान में मार गिराया। आईटीबीपी ने एक बयान में कहा कि यह मुठभेड़ एक समन्वित नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई। सुरक्षा बल घने जंगलों में दोनों की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे, तभी गोलीबारी शुरू हो गई। अधिकारियों के अनुसार, रेड्डी और सलामे का मारा जाना दंडकारण्य क्षेत्र और राजनांदगांव-कांकेर सीमा पर नक्सली अभियानों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। घटनास्थल से हथियार और अन्य नक्सल-संबंधी सामग्री बरामद की गई। मारे गए उग्रवादियों की पिछले दो दशकों से उत्तर बस्तर क्षेत्र के नेताओं को तलाश थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 08:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के लगाए आईईडी में विस्फोट, जवान का बलिदान; तीन अन्य घायल #CityStates #Bijapur #Chhattisgarh #IedBlastInBijapur #SubahSamachar