हमें कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं : वेदक

विश्व हिंदू परिषद की समीक्षा बैठक में बोले केंद्रीय सह मंत्रीसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री दादा महेंद्र भाई वेदक ने कहा कि परिषद स्थापना से लेकर अब तक संपूर्ण हिंदू समाज को समरस कर संगठित करने का काम करता रहा है। हिंदू समाज कभी किसी को छेड़ता नहीं है और यदि हमें कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं।वह शहर के एक स्कूल में समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की। कहा कि प्रत्येक घर तक राष्ट्र प्रेम की भावना उत्पन्न हो, ऐसा संघ का प्रयास है। सत्संग विश्व हिंदू परिषद की आत्मा है। प्रांत उपाध्यक्ष राजीव सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभाग मंत्री अशनील सिंह ने संचालन किया। बैठक में प्रांत मंत्री अनुज कुमार सिंह, प्रियम चौहान, राजकुमार सिंह, हरीश प्रजापति, अभिनव ओमर, केके गुप्ता, श्रीकृष्णा गंगवार, डॉ. ब्रजेश गुप्ता, राजकुमार गौड़, ललित अग्रवाल, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। शाहजहांपुरकेएकस्कूलमेंविहिपकीबैठकमेंबोलतेकेंद्रीय सह मंत्री महेंद्र भाई वेदक। स्रोत:

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 07, 2025, 17:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हमें कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं : वेदक #IfAnyoneTeasesUs #WeWillNotSpareHim:Vedak #SubahSamachar