Jhansi News: मेडिकल कॉलेज आना है तो घर से कंबल लाना है

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में अगर आप भर्ती होने के लिए आ रहे हैं तो घर से ही कंबल लेकर आइये। यहां का स्टाफ संवेदनहीन है और मरीजों को कड़ाके की सर्दी में भी कंबल नहीं देता है। ऐसे ही एक मामले की शिकायत जब प्राचार्य के पास पहुंची तो उन्होंने इमरजेंसी सिस्टर इंचार्ज का वेतन काट दिया है। इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और न्यूनतम पारा चार डिग्री सेल्सियस के आसपास बना है। रात को सर्द हवाएं चलने पर कॉलेज में भर्ती होने वाले मरीजों को कंबल की जरूरत पड़ती है। जब मरीज स्टाफ से कंबल मांगते हैं तो उन्हें दिया नहीं जाता। ऐसी ही घटना शनिवार रात को इमरजेंसी में भर्ती मरीज के साथ हुई। जब रोगी ने स्टाफ नर्स से कंबल उपलब्ध कराने की मांग की, तो नर्स ने कहा कि उसे नहीं मालूम कंबल कहां हैं। मरीज सर्दी में कंपकंपता रहा। इसकी सूचना उसने प्राचार्य को दी। प्राचार्य ने रविवार को इमरजेंसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नर्स द्वारा लापरवाही बरतने पर सिस्टर इंचार्ज का वेतन काटने के निर्देश दे दिए। प्राचार्य ने स्टाफ से कहा कि मरीज को कंबल, चादर, तकिया उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी नर्स की है। इसके अलावा उन्होंने सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर नाराजगी जताई। पान मसाला थूकने पर पांच पर लगा जुर्माना जब प्राचार्य इमरजेंसी का निरीक्षण कर रहे थे, उसी समय एक व्यक्ति उन्हें मसाला थूकता दिख गया। सीएमएस से उन्होंने पान मसाला थूकने वालों के खिलाफ 50 रुपये जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। सीएमएस डॉ. सचिन माहुर ने बताया कि दिन भर में पांच लोगों पर जुर्माना लगाया है। इमरजेंसी की सिस्टर इंचार्ज की जिम्मेदारी है कि किसी भी मरीज को कोई दिक्कत न हो। इसलिए नर्स द्वारा लापरवाही बरतने पर उनका वेतन काटा गया है। उनका जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. एनएस सेंगर, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Health Civic problem



Jhansi News: मेडिकल कॉलेज आना है तो घर से कंबल लाना है #Health #CivicProblem #SubahSamachar