Deoria News:राज्य सलाहकार पहुंचे...PM आदर्श ग्राम योजना के तहत कराए गए कामों का किया निरीक्षण

लार ब्लॉक के अंतर्गत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित भस्करी गांव में बृहस्पतिवार को योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत परखी गई। प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के राज्य सलाहकार सदस्य दीपक गौतम कन्नौजिया ने गांव का दौरा कर आरओ प्लांट, स्ट्रीट लाइट, खंडजा निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से सीधा संवाद किया और विकास योजनाओं के प्रभाव की जानकारी ली। ग्रामीणों ने योजनाओं में पारदर्शिता और लाभ मिलने पर संतोष जताया, वहीं कुछ स्थानीय समस्याएं भी उजागर की गईं, जिन पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। निरीक्षण दल में जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास, जिला प्रबंधक अनुगम, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक शामिल रहे। सभी ने सक्रिय रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और गांव की समस्याओं और संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। राज्य सलाहकार सदस्य दीपक गौतम कन्नौजिया ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य चयनित गांवों को सामाजिक समरसता और बुनियादी सुविधाओं से युक्त आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों की भागीदारी से ही योजनाएं सार्थक और प्रभावशाली बनती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 15:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News:राज्य सलाहकार पहुंचे...PM आदर्श ग्राम योजना के तहत कराए गए कामों का किया निरीक्षण #CityStates #Deoria #DeoriaNews #PradhanMantriAdarshGramYojana #PmAdarshGramYojanaInDeroia #DeoriaUpdateNews #SubahSamachar