रघुनाथ सिटी में सुरक्षा गार्ड और मजदूरों को बंधक बनाकर डाली 10 लाख की डकैती

मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र में बिजली बंबा बाईपास पर निर्माणाधीन रघुनाथ सिटी कॉलोनी में शुक्रवार रात सुरक्षा गार्ड और चार मजदूरों को बंधक बनाकर करीब 25 नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर सभी को बुरी तरह पीटा और हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया। बदमाश करीब ढाई घंटे में करीब 10 लाख का सामान लूटकर टाटा पिकअप गाड़ी में रखकर भाग गए। पूरा दिन पुलिस की कई टीमें और एसओजी बदमाशों की तलाश में लगी रहीं। भागीरथी पैलेस निवासी रोहताश प्रजापति और वीरपाल रोहटा बिल्डर हैं। दोनों मिलकर बिजली बंबा बाईपास पर रघुनाथ सिटी कॉलोनी विकसित कर रहे हैं। शुक्रवार रात कॉलोनी में बिहार निवासी मजदूर रमन, लक्ष्मण, रमाकांत और पपाऊ सो रहे थे। जबकि सुरक्षा गार्ड अजय पहरा दे रहा था। आरोप है कि देर रात करीब डेढ़ बजे काॅलोनी में पीछे की ओर से नकाबपोश कई बदमाश दीवार फांदकर आ गए। बदमाशों ने हथियार से आतंकित करते हुए अजय को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्हें मजदूरों के करने की ओर ले गए। मजूदरों को उठाया और मारपीट करते हुए सभी के मोबाइल छीन लिए। सभी के हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंधक बना लिया। मारपीट करते हुए शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। कुछ बदमाश सुरक्षा गार्ड और मजदूरों पर हथियार ताने खड़े रहे। जबकि कुछ बदमाशों ने कॉलोनी से विद्युत केबिल, लोहे का सामान, एलईडी, इंवर्टर-बैटरी आदि सामान लूट लिया। इसके बाद बदमाशों ने फोन कर अपने साथियों से टाटा पिकअप गाड़ी कॉलोनी में मंगाई। गाड़ी में सारा सामान भरकर बदमाश दिल्ली रोड की ओर भाग गए। किसी तरह बंधनमुक्त होकर सुरक्षा गार्ड और मजूदरों ने बिल्डरों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। डकैती की सूचना पर कई लोहियानगर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर बदमाशों को तलाश किया। कई जगह कांबिंग की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार को भी दिनभर कई टीमें मामले की जांच में लगी रहीं। पीड़ित सुरक्षा गार्ड और मजदूरों से घंटों तक पूछताछ की। एसओजी को भी घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना डकैती की नहीं चोरी की है। किसी को बंधक नहीं बनाया गया। बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीमों को लगाया गया है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। ---डायल 112 की गाड़ी के सामने से फरार हुए बदमाशपीड़ितों के मुताबिक बदमाश हापुड़ रोड की तरफ से आए थे। डकैती के बाद वह दिल्ली रोड की ओर भाग थे। जिस समय बदमाश भागे सुपरटेक पाम ग्रीन के बाहर डायल 112 की गाड़ी खड़ी थी। इसके बावजूद बेखौफ बदमाश पुलिस की गाड़ी के सामने से भाग निकले। जब तक थाना पुलिस मौके पर आई बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। ---सिर उठाकर देखने पर धमकाया, पीटा पीड़ितों ने बताया कि बदमाश करीब डेढ घंटे तक कॉलोनी में रहे। इस दौरान बंधक बनाए पीड़ितों को धमकाते और पीटते रहे। बदमाशों ने सभी को सिर झुकाकर बैठने के लिए कहा था। सिर उठाने पर उन्हें पीटा गया। बदमाशों की दहशत शनिवार को भी पीड़ितों के चेहरे पर दिखाई दे रही थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रघुनाथ सिटी में सुरक्षा गार्ड और मजदूरों को बंधक बनाकर डाली 10 लाख की डकैती #InRaghunathCity #SecurityGuardsAndWorkersWereHeldHostageAndRobbedOfRs10Lakh #SubahSamachar