UP: जुआ खेलने से किया इंकार, मनबढ़ युवक ने किया चाकू से वार- 3 घायल; एक की हालत नाजुक- सिद्धार्थनगर की घटना

शोहरतगढ़ कस्बे में जुआ खेलने से मना करने पर एक युवक ने नशे में चाकू से तीन से चार लोगों को मारकर घायल कर दिया, जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों का उपचार सीएचसी पर चल रहा है। पुलिस ने मोहित गुप्ता, भोला गुप्ता व विनोद गुप्ता पुत्र शंकर गुप्ता निवासी संत रविदास नगर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। नगर पंचायत शोहरतगढ़ संत रविदास नगर वार्ड में मंगलवार की रात 9 बजे के आसपास कुछ युवक दिनेश गौड़ के घर के सामने जुआ खेल रहे थे और भद्दी भद्दी गालियां दे रहे थे। दिनेश गौड़ ने मना किया कि यहां गाली गलौज मत करो। दूसरे जगह जाकर जुआ खेलों। इतने में वहां वाद विवाद होने लगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 11:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: जुआ खेलने से किया इंकार, मनबढ़ युवक ने किया चाकू से वार- 3 घायल; एक की हालत नाजुक- सिद्धार्थनगर की घटना #CityStates #Siddharthnagar #SiddharthnagarNews #SiddharthnagarHindiNews #AManAttackedWithAKnifeInSiddharthnagar #AManAttackedWithAKnifeNews #SiddharthnagarCrimeNews #LatestCrimeNews #SubahSamachar