आयकर छापा: नौ साल में बना ली धाक…कोविड काल में बुलंदी पर पहुंची, 2018-19 में लांच किया था एसएनके ब्रांड

कानपुर में आयकर, सीजीएसटी, एसजीएसटी और डीजीजीआई के निशाने पर आए एसएनके पान मसाला ब्रांड ने सात साल में कारोबार में धमक बना ली। कोविड काल में कारोबार नई बुलंदी पर पहुंच गया। इस दौरान ही पहले एसजीएसटी और बाद में आयकर विभाग ने छापा मारा था। तब भी करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी गई थी। समूह का दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में रियल इस्टेट का बड़ा कारोबार है। कुरेले परिवार मूल रूप से उरई के कोंच का रहने वाला है। एसएनके ब्रांड के संचालक प्रवीण और नवीन कुरेले हैं। इनके परिवार से जुड़े अन्य लोग कॉलेज संचालन, प्लास्टिक और अन्य कारोबार से जुड़े हैं। परिवार 1993-94 से पानमसाला के कारोबार में हैं। तब शहर में एक से बढ़कर एक ब्रांड थे। उस दौरान इनका किसान ब्रांड से पानमसाला बनता था, जो लंबे समय तक चला। इसके बाद 2018-19 में एसएनके ब्रांड लांच हुआ। करोड़ों की कर चोरी पकड़ी थी नया और बाद में सस्ता होने से ब्रांड की चमक बढ़ती गई। असली चमक कोरोना काल में देखी गई। लॉकडाउन के चलते बाहर राज्यों का माल शहर में आना बंद या कम हुआ तो एसएनके की मांग बढ़ती चली गई। इस दौरान एसएनके पान मसाला अन्य ब्रांडों की तुलना में कम कीमत पर मिलता था। ग्रामीण क्षेत्र में एक के साथ दो पानमसाला बेचा गया। अब भी इसके दाम अन्य ब्रांड की तुलना में कम हैं। कोरोना काल के दौरान 12 जुलाई 2021 को एसजीएसटी की टीम ने समूह की फैक्टरी पर छापा मारकर करोड़ों की कर चोरी पकड़ी थी। इसके बाद 29 जुलाई को आयकर विभाग ने देशव्यापी छापा मारा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 16:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आयकर छापा: नौ साल में बना ली धाक…कोविड काल में बुलंदी पर पहुंची, 2018-19 में लांच किया था एसएनके ब्रांड #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar