Siddharthnagar News: बढ़ा ऑनलाइन खरीदारी का क्रेज, लोकल बाजार में छा रही मंदी

संवाद न्यूज एजेंसी सिद्धार्थनगर। कोरोना काल के पहले तक जहां त्योहारी सीजन के साथ अन्य सीजनों में बाजारों में रौनक रहती थी। वहीं अब बाजारों में भीड़भाड़ देखने को नहीं मिल रही। जबकि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन खरीदारी भी जोर पकड़ रही। इससे स्थानीय दुकानदारों के कारोबार को झटका लग रहा है।साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि ऑनलाइन खरीदारी करने में भी सावधानी बरतनी होगी नहीं तो यह जेब पर भारी पड़ सकती है। कोरोना काल के बाद से दीपावली के सीजन में भी बाजार की रंगत फीकी रही है। ऑनलाइन मार्केट में दमदार दखल रखने वाली कंपनियों ने बेहतरीन ऑफर भी दे रखे हैं। जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आता है, इन कंपनियों के ऑफर और डिस्काउंट देने के प्लान ग्राहकों को लुभाने लगते हैं। बाजार में स्थानीय व्यापारी ग्राहकों को लुभा नहीं पा रहे हैं। जानकारों की मानें तो ऑनलाइन शॉपिंग में मोबाइल फोन की खरीदारी बड़े पैमाने पर होती है। त्योहार हो कोई अन्य मौका, किसी मेहमान को गिफ्ट देने के लिए ऑनलाइन पसंद करवाकर शॉपिंग का क्रेज बढ़ा है। दुकानदारों की मानें तो ऑनलाइन शापिंग में सबसे ज्यादा घड़ी, कपड़े, जूते, परफ्यूम, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, खिलौने, पर्स, बेल्ट, फ्रेम, साड़ी-सूट, आर्टिफिशियल ज्वैलरी समेत कई इलेक्ट्राॅनिक्स आइटम खरीदे जा रहे हैं। कुछ वर्ष पहले ग्रामीण क्षेत्र में ऑनलाइन का क्रेज नहीं था, लेकिन कोरोना के बाद बढ़ावा मिला है। अब जैसे-जैसे लोगों का ऑनलाइन खरीदारी में विश्वास बढ़ा है तो बाजारों में जाने से कतरा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 11, 2025, 23:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
SIDDHARTHNAGAR NEWS



Siddharthnagar News: बढ़ा ऑनलाइन खरीदारी का क्रेज, लोकल बाजार में छा रही मंदी #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar