नेत्र-5 ड्रोन: सेना को मिली 'तीसरी आंख', बैटरी बैकअप भी जबरदस्त...बॉर्डर पर दुश्मन इस 'नजर' से बच नहीं पांएंगे

चीन और पाकिस्तान के साथ लगती भारत देश के हजारों किलोमीटर सीमाओं पर सुरक्षा का जिम्मा अब जवानों के बजाय नई तकनीक वाले ड्रोन के कंधों पर भी आ गया है। भारतीय सेना ने हाल ही में चेन्नई की एक कंपनी के साथ नेत्र-5 ड्रोन की खरीद को लेकर करार भी किया है। नेत्र-5 ड्रोन का लगातार बिना रुके कई घंटे तक आसमान में उड़ने का बैटरी बैकअप है। वहीं, बॉर्डर पर जवानों के अलावा अब सेना ने एंटी ड्रोन गन, नई तकनीक वाले ड्रोन को भी सुरक्षा में तैनात किया है। नेत्र-5 ड्रोन को चेन्नई की एक कंपनी ने तैयार किया है और स्विच वी-2 मानवरहित ड्रोन आकार में कॉम्पैक्ट मिनी प्लेन भी इसी कंपनी ने सेना को दिया है। पंचकूला चंडीमंदिर कमांड में आयोजित सेमिनार मैक-टेक 2025 में नेत्र-5 ड्रोन को भी प्रदर्शित किया गया है। एक सेना अधिकारी ने खास बातचीत के दौरान बताया किया नेत्र ड्रोन-5 को जल्द ही भारतीय सेना के साथ जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए हाई लेवल पर कंपनी के साथ करार भी किया जा चुका है। चीन और पाकिस्तान के साथ दो लंबी सीमाएं हैं, जहां खुफिया जानकारी जुटाने और निगरानी की आवश्यकता होती है। ड्रोन के अलावा यूएवी और आरपीए सिस्टम सैनिकों की जान के जोखिम को कम करते हैं। इनके जरिये सीमा पार से घुसपैठ और आतंकवादी ठिकानों पर नजर रखी जा सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 10:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नेत्र-5 ड्रोन: सेना को मिली 'तीसरी आंख', बैटरी बैकअप भी जबरदस्त...बॉर्डर पर दुश्मन इस 'नजर' से बच नहीं पांएंगे #CityStates #Chandigarh #Mac-tech2025 #Netra-5Drone #PanchkulaChandimandirCommand #SubahSamachar