Weather: पुडुचेरी में चक्रवात के कारण ऑरेंज अलर्ट; आंध्र में भारी बारिश की संभावना; दिल्ली-NCR में दमघोंटू हवा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 28 नवंबर से एक दिसंबर के बीच उभरते चक्रवात के प्रभाव के चलते पुडुचेरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने गुरुवार को लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध किया। ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि 11 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक बहुत भारी बारिश की संभावना है। पुडुचेरी जिला कलेक्टर ए कुलोथुंगन ने गुरुवार को लोगों के लिए सलाह और निर्देश जारी किए ताकि वे सुरक्षित रह सकें। कुलोथुंगन पुडुचेरी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं। एक विज्ञप्ति में कुलोथुंगन ने कहा कि लोग तब तक बाहर जाने से बचें जब तक यह बेहद जरूरी न हो। लोगों को पेड़ों, बिजली के खम्भों और पुराने भवनों के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए। खासकर, बच्चों को बाहर खेलने से रोका जाना चाहिए। ये भी पढ़ें:'मुंबई की खराब हवा के लिए इथियोपिया से आए ज्वालामुखी की राख को दोष न दें', बॉम्बे हाईकोर्ट की दो टूक उन्होंने कहा कि लोग 1077, 1070 और 112 पर संपर्क कर सकते हैं या आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के व्हाट्सएप नंबर 94889 81070 पर दिशानिर्देश और बचाव के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आंध्र में चक्रवात दितवाह से भारी बारिश की संभावना वहीं, आज आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने कहा कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आस-पास श्रीलंका के तट पर दबाव की स्थिति ने चक्रवात का रूप ले लिया है। यह तटीय दक्षिण आंध्र प्रदेश और रायलसीमा जिलों में भारी बारिश और तेज तूफान ला सकता है। एपीएसडीएए के मुताबिक, यह तूफान उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और अगले 12 घंटों में इसके और मजबूत होने की संभावना है। चक्रवात 'दितवाह' बन चुका है और इसकी गति तेज हो रही है। आंध्र प्रदेश के तटीय जिले भारी बारिश और तेज गति की हवाओं का सामना कर सकते हैं। चक्रवात के 29 नवंबर की शाम से 30 नवंबर की सुबह के बीच दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है। इस चक्रवात के चलते शनिवार से तीन दिनों तक दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भारी बारिश होने की संभावना है। चित्तूर, तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, वाईएसआर कडापा, अन्नामय्या और श्री सत्य साई जिलों में 29 नवंबर से दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। ये भी पढ़ें:आनुवांशिक विविधता नहीं बढ़ी तो खतरे में बाघों की आबादी, तेजी से फैल रहा दुर्लभ काली धारियों वाला जीन मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे अगले कुछ दिनों में समुद्र में न जाएं, क्योंकि हालात कठिन होने की संभावना है। किसानों को भी सलाह दी गई है कि तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना के कारण जरूरी सावधानियां बरतें। जिला प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली में दमघोंटू हुई हवा राजधानी में हवा की दिशा बदलने और गति कम होने के चलते वायु प्रदूषण में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है। बीते दिनों में लगातार घटता जा रहा प्रदूषण फिर से बढ़ते क्रम की दिशा पर चल पड़ा है। गुरुवार सुबह की शुरुआत धुंध और हल्के कोहरे से हुई। वहीं, आसमान में स्मॉग की चादर भी दिखाई दी। इसके चलते दृश्यता भी कम रही। इस दौरान लोग मास्क पहने नजर आए। साथ ही, सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 377 दर्ज किया गया। यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। इसमें बुधवार की तुलना में 50 सूचकांक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 20:01 IST
Weather: पुडुचेरी में चक्रवात के कारण ऑरेंज अलर्ट; आंध्र में भारी बारिश की संभावना; दिल्ली-NCR में दमघोंटू हवा #IndiaNews #National #SubahSamachar
