Panipat News: ट्रेन से गिरकर घायल व्यक्ति की मौत
पानीपत। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरने से घायल एक युवक की पीजीआई रोहतक में मौत हो गई। वह 12 दिसंबर को ट्रेन से नीचे गिर गया था। जीआरपी ने शव को पीजीआई रोहतक के शवगृह में रखवा दिया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हुई है। जीआरपी के जांच अधिकारी प्रमिंद्र सिंह ने बताया कि 12 दिसंबर को पानीपत रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ट्रेन से नीचे गिरने से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया था। यहां से उसे इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया था। उसकी शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके पास शिनाख्त का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। उसके शरीर पर विशाल बिटटू नाम गुदा हुआ है। जीआरपी ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शिनाख्त के लिए शवगृह में रखवा दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 02:40 IST
Panipat News: ट्रेन से गिरकर घायल व्यक्ति की मौत #InjuredPersonDiesAfterFallingFromTrain #SubahSamachar