Kurukshetra News: फार्मासिस्ट की जगह अन्य स्टाफ सदस्य दे रहे मरीजों को दवा
मुनीश मुंडेकुरुक्षेत्र। सरकारी अस्पतालों में इन दिनों मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। दवा काउंटर पर मिलने वाली दवा जानकारी के अभाव में कब मरीज के स्वास्थ्य को ठीक करने की बजाए खराब कर दे कुछ कहा नहीं जा सकता। डिस्पेंसरी में दवा देने व दवा को कैसे लेना है ये समझाने का काम फार्मासिस्ट का है। लेकिन फार्मासिस्ट की कमी के कारण इन दवा काउंटरों पर स्टाफ नर्से व अन्य कर्मचारी ड्यूटी दे रहे हैं। दवा की स्टीक जानकारी फार्मासिस्ट को होती है। सिविल सर्जन कार्यालय में मुख्य फार्मेसी अधिकारी के 22 पद स्वीकृत है। इनमें से 18 पद खाली पड़े है। इसी तरह प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों में वरिष्ठ फार्मेसी अधिकारी के 36 पद स्वीकृत है जिनमें 36 ही पद 36 रिक्त पड़े हैं। वहीं जिले में फार्मासिस्ट के 45 में से 12 पद रिक्त है। इसके अलावा प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर 1096 पद स्वीकृत है। जिनमें से 453 पद खाली पड़े हैं।बॉक्सदवा काउंटर पर दवा के लिए लग रहे दो घंटेजिला नागरिक अस्पताल में मरीजों की सहुलियत के लिए पांच दवा काउंटर बनाए गए है। लेकिन इन दवा काउंटरों में से इन दिनों महज दो ही दवा काउंटर खुल रहे हैं। दवा लेने के लिए मरीजों को एक डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। अस्पताल में इन दिनों 1400 से 1500 की ओपीडी चल रही है। ऐसे में एक दवा काउंटर पर 700 से 800 मरीजों को दवा दी जा रही है।यहां रिक्त पड़े पदरिक्त पद स्वास्थ्य केंद्र 1 किरमिच1 धुराला1 रामगढ़ रोड 1 लाडवा2 बाबैन2 बारना3 शाहाबादबॉक्सएसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्रएसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मेसी ऑफ हरियाणा के राज्य प्रधान जगदीप सिंह व जिला प्रधान राजीव का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों के अधिकतर पद खाली पड़े है। ऐसे में मरीजों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही। वहीं कर्मचारियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। फार्मेसी अधिकारियों के 40 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं। मुख्य फार्मेसी अधिकारी के 22 में से 18 पद खाली है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। बॉक्सदवा काउंटरों पर मरीजों को मिल रही दवा : डॉ. सुखबीर सिविल सर्जन डॉ. सुखबीर सिंह का कहना है कि जिलेभर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक केंद्रों पर मरीजों को दवा मिल रही है। फार्मासिस्ट की भर्ती के लिए सरकार को लिखा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 03:53 IST
Kurukshetra News: फार्मासिस्ट की जगह अन्य स्टाफ सदस्य दे रहे मरीजों को दवा #InsteadOfPharmacists #OtherStaffMembersAreGivingMedicinesToPatients #SubahSamachar