Noida News: ऑन डिमांड वाहनों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा

ऑन डिमांड वाहनों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने सरगना समेत तीन बदमाशों को पकड़ा, चोरी की 10 बाइकें बरामद माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने ऑन डिमांड दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने सरगना समेत तीन अंतरराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो सगे भाई और एक कबाड़ी है। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर चोरी के दस दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में पता कर रही है। नोएडा जोन के डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार वाहन चोरी करने वाले गिरोह पर काम कर रही है। इसी क्रम में कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस की टीम ने शुक्रवार को एनआईबी चौकी क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों सगे भाई हैं और वाहन चोर हैं। आरोपियों की पहचान अलीगढ़ के जवां निवासी अफजल मलिक और अफरीद मलिक उर्फ भूरा के रूप में हुई। दोनों कई वर्षों से एनसीआर में चोरी कर रहे थे। दोनों से पूछताछ के बाद आस मोहम्मद नामक कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस कबाड़ी को दोनोंं भाई वाहन के पुर्जे बेचते थे। तीनों के खिलाफ दिल्ली और नोएडा के अलग-अलग थानों में पांच केस दर्ज होने की जानकारी मिली है। आरोपियों ने बताया कि अब तक 100 से अधिक वाहनों की चोरी की है। बदमाश सेक्टरों, सोसाइटियों और बाजारों में पहले रेकी करते थे फिर मास्टर चाबी से बाइक चुराते थे।12 हजार में स्कूटी व 30 हजार में बुलेट बेचते थे पूछताछ में पता चला कि वाहन चोर ऑन डिमांड चोरी करते थे। ग्रामीण इलाके में ये लोग चोरी की बाइक बेचते थे। स्कूटी 12 हजार, अन्य बाइक 15 से 20 हजार और बुलेट 30 हजार रुपये में बेचते थे। बदमाश चार पहिया वाहनों की भी चोरी करते थे। इस गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आस मोहम्मद अनपढ़ है। अफजल ने दसवीं और अफरीद नौंवी तक पढ़ा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: ऑन डिमांड वाहनों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा #Inter-stateGangInvolvedInStealingVehiclesOnDemandBusted #SubahSamachar