UP: छात्रों के भविष्य से खिलवाड़...8वीं तक की मान्यता, भरवा दिए 10वीं के फाॅर्म; ऐसे खुली पोल

आगरा के शारदा कॉन्वेंट स्कूल नुनिहाई रामबाग पर बिना मान्यता के हाईस्कूल कक्षा के फाॅर्म भरवाने के मामले में नगर शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के बयान दर्ज किए। स्कूल प्रबंधक हाईस्कूल की मान्यता को लेकर कोई भी कागज नहीं दिखा सका। बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई करने का दावा किया गया है। बिना मान्यता के सीबीएसई हाईस्कूल कक्षा के फाॅर्म भरवाने के मामले में शारदा कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। इस पर नगर शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार शुक्रवार को स्कूल जांच करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि स्कूल में हाईस्कूल की कक्षा संचालित होती नहीं मिली लेकिन छात्रों ने फाॅर्म भरवाने की शिकायत की है। स्कूल को कक्षा आठ तक की मान्यता है। हाईस्कूल के फाॅर्म नहीं भरवा सकता है। इस मामले में प्रधान हायर सेकेंडरी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। दोनों स्कूलों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी। शनिवार को फाॅर्म भरने वाले सभी छात्रों को कार्यालय पर बुलाया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। छात्रों पर बनाया जा रहा दबाव पापा टीम के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सरीन का कहना है कि जांच शुरू होने के बाद छात्रों पर स्कूल प्रबंधक दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है। उनसे छात्रों ने शिकायत की है। हर छात्र के घर पर स्कूल के लोग जा रहे हैं और शिकायत वापस न लेने पर फेल करने की धमकी भी दे रहे है। इसकी रिकार्डिंग छात्रों ने भेजी है। उन्होंने जिलाधिकारी से दोनों स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 12:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: छात्रों के भविष्य से खिलवाड़...8वीं तक की मान्यता, भरवा दिए 10वीं के फाॅर्म; ऐसे खुली पोल #CityStates #Agra #UttarPradesh #SubahSamachar