हक, इंसाफ और सच्चाई के रास्ते पर चलने में नहीं भलाई : मौलाना सैय्यद कल्बेी
डुमरियागंज। तहसील क्षेत्र के कस्बा हल्लौर स्थित इमाम बारगाह वक्फ शाह आलमगीर सानी में अंजुमन गुलदस्ता मातम की ओर से बृहस्पतिवार रात अशरे की चौथी मजलिस आयोजित हुई। दिल्ली से आए मौलाना सैय्यद कल्बे ने मौला अली और इमाम हजरत अली से प्रेरणा लेकर हक, सच्चाई और इंसाफ के रास्ते पर लोगों से चलने के लिए कहा। मौलाना कल्बे रूशैद ने कहा मौला अली ने हमेशा इस्लाम की रक्षा के लिए जंगे लड़ी और फतेह हासिल किया। हजरत अली ने हमेशा गरीब और यतीम लोगों की दिल खोलकर मदद और निष्पक्ष न्याय किया। उन्होंने मजलिस के आखिर में हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत का दर्दनाक मंजर का भी जिक्र किया। जिसे सुनकर मजलिस में मौजूद भावुक हो गए। इस दौरान मौलाना शहकार हुसैन जैदी, शबाब, नफीस, बेताब, काजिम रजा, मनव्वर, तसबीब हसन, कसीम रिजवी, मोहम्मद, मोहम्मद हैदर, शराफत, आबिद, सलमान आदि मौजूद रहे। संवादण
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 11, 2025, 23:40 IST
हक, इंसाफ और सच्चाई के रास्ते पर चलने में नहीं भलाई : मौलाना सैय्यद कल्बेी #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar
