J K: श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बेटियों ने मारी बाजी, 17 गोल्ड मेडल उनके नाम

श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटड़ा के दसवें दीक्षांत समारोह में बेटियों की प्रतिभा का दबदबा रहा। कुल 26 गोल्ड मेडल में से 17 बेटियों के नाम रहे। इसमें बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा रितिका शर्मा को चांसलर गोल्ड मेडल और यूनिवर्सिटी गोल्ड मिला है। जबकि जैव प्रौद्योगिकी में विज्ञान स्नातक (ऑनर्स) की शताक्षी तिवारी को दो मेडल मिले है। यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल स्नातक अहासिल करने वाली बेटियों में विशाली लंगेह दर्शनशास्त्र में कला स्नातक (ऑनर्स) , कन्न शर्मा इंग्लिश में कला स्नातक (ऑनर्स) कर्णिका शर्मा अर्थशास्त्र में कला स्नातक (ऑनर्स), तनिष्का शर्मा, गणित में विज्ञान स्नातक (ऑनर्स)। अक्षिता फिजिक्स में विज्ञान स्नातक (ऑनर्स), सनेहा महाजन बीबीए (ऑनर्स), भूमिजा त्रिपाठी बीटेक इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियर। ज्योति जम्वाल नर्सिंग विज्ञान स्नातक। वहीं पोस्ट-ग्रेजुएट में गोल्ड मेडल लेने वाली बेटियों में शिपाली ठाकुर एमए इंग्लिश, आकृति महाजन मास्टर ऑफ साइंस में बायोटेक्नोलॉजी, हुम्मा जावेद शेख गणित में मास्टर ऑफ साइंस। आस्था चौधरी मॉस्टर ऑफ साइंस इन फिजिक्स, मानवी गनोत्रा अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ साइंस(एकीकृत)। जैव प्रौद्योगिकी में विज्ञान स्नातक (ऑनर्स) की शताक्षी तिवारी को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड मेडल फार गर्ल और बेस्ट अंडर ग्रेजुएट छात्र के लिए गोल्ड मेडल दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 14:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




J K: श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बेटियों ने मारी बाजी, 17 गोल्ड मेडल उनके नाम #CityStates #Jammu #ShriMataVaishnoDeviUniversityConvocation #GoldMedals #FemaleStudents #Women'sAchievements #EducationJammu #UniversityAwards #Chancellor'sGoldMedal #AcademicExcellence #Women'sEmpowerment #ConvocationCeremony #SubahSamachar