Mathura: जैंत पुलिस ने 6 बदमाश किए गिरफ्तार, बरामद हुआ लूट का माल

मथुरा के थाना जैंत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट की एक वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट करने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटे गए 23 हजार रुपये, एक टैबलेट, अवैध हथियार और बाइक भी बरामद की है। 4 सितंबर को जैत थाना क्षेत्र में सैटेलाइट क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से लूट हो गई थी। इस घटना के बाद से ही पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार, 5 सितंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इस लूटकांड के आरोपी जैत देवी आटस रोड स्थित कृष्णा फार्म में छिपे हुए हैं और किसी और वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना जैत के प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी। पुलिस ने घेराबंदी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर अपराधी हैं। इनकी पहचान आजाद (23), बोवी (24), ललित (24), मनोज (26), सौरभ (23) और विजय (45) के रूप में हुई है। इनमें से पांच आरोपी तोष गांव के रहने वाले हैं, जबकि मनोज हाईवे थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, आरोपी विजय का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ वृंदावन और जैत थाने में पहले भी मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी के अलावा उप निरीक्षक संदीप कुमार, पवन कुमार, जय सिंह, अमित कुमार राय, केशव वशिष्ठ, संजीव कुमार और सिपाही पीतांबर व पुष्पेंद्र कुमार शामिल थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 12:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura: जैंत पुलिस ने 6 बदमाश किए गिरफ्तार, बरामद हुआ लूट का माल #CityStates #Mathura #Agra #MathuraNews #MathuraLatestNews #MathuraTodayNews #MathuraViralNews #MathuraNewsUpdate #MathuraPolice #मथुरा #मथुरासमाचार #मथुरान्यूजअपडेट #SubahSamachar