Jaipur Crime : जयपुर में कानून व्यवस्था पर उठे सवाल, हत्या, लूट और तस्करी की वारदातों से मचा हड़कंप
राजधानी जयपुर में हाल के दिनों में हुई अपराधों की घटनाओं ने शहरवासियों को हैरान कर दिया है। सांगानेर, ब्रह्मपुरी, मालपुरा और अन्य थाना क्षेत्रों में हत्याएं, लूट और मादक पदार्थ तस्करी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। दंपती की गोली मारकर हत्या सांगानेर सदर थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक दंपती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक राजाराम (30) और उनकी पत्नी आशा (26) दोनों सांगानेर रीको क्षेत्र में एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस के अनुसार आशा के साथ फैक्ट्री में काम करने वाला आरोपी मोनू उपाध्याय शुक्रवार को उनके घर आया। उस वक्त घर में राजाराम और आशा मौजूद थे। थोड़ी बातचीत के बाद बहस बढ़ गई और मोनू ने राजाराम की कनपटी और आशा के चेहरे पर गोली मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राजाराम का छोटा भाई जब लंच के समय घर पहुंचा, तो उसने दोनों को खून से लथपथ हालत में पाया। पुलिस ने शवों को महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। आरोपी के यूपी निवासी होने की जानकारी मिली है और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम रवाना कर दी है। नौकर ने मालकिन पर हमला कर 25 लाख लूटे ब्रह्मपुरी थाना इलाके में शुक्रवार रात एक व्यवसायी की पत्नी से उनके पुराने नौकर ने 25 लाख रुपए की नकदी लूट ली। घटना उस समय हुई जब व्यवसायी किशनचंद अपनी दुकान पर थे और उनकी पत्नी कंचन घर पर अकेली थीं। जानकारी के अनुसार पुराना नौकर सन्नी, जो छह महीने पहले नौकरी से निकाला गया था, घर आया और कंचन से 10,000 रुपए उधार मांगे। इसी दौरान सन्नी ने कंचन का गला दबाकर उनका सिर दीवार से टकरा दिया और अलमारी का लॉकर तोड़कर 25 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। घटना के बाद कंचन को गंभीर चोटें आईं और उनके सिर में चार टांके लगाए गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें जुटी हुई हैं। मोबाइल शॉप से 90 हजार रुपए की लूट मालपुरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक बदमाश ने मोबाइल दुकान से 90 हजार रुपए की नकदी लूट ली। घटना 22 जनवरी को दोपहर करीब ढाई बजे हुई। पीड़ित भूपेंद्र गुर्जर, जो प्रतापनगर इलाके में कृष्णा मोबाइल पॉइंट चलाते हैं, ने बताया कि आरोपी ग्राहक बनकर आया और फोन पे से भुगतान करने की बात कही। जब भूपेंद्र ने 90 हजार रुपए गिनकर काउंटर पर रखे, तो आरोपी बिना भुगतान किए पैसे लेकर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ऑपरेशन क्लीन स्वीप : चार तस्कर गिरफ्तार जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अशोक नगर, प्रताप नगर, सांगानेर सदर और शिप्रापथ इलाकों में कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5.67 ग्राम स्मैक, 150 ग्राम गांजा और 15,660 रुपए नकद जब्त किए। गिरफ्तार तस्करों में कंती सांसी (अशोक नगर), बडोदा सांसी (प्रताप नगर), जीतराम सांसी (चाकसू) और विजेंद्र मालावत (शिप्रापथ) शामिल हैं। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और नेटवर्क की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। आपसी रंजिश में फायरिंग, तीन युवक घायल करधनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर तीन युवकों को घायल कर दिया। बाइक सवार वैभव ओझा (27), मुकंद कुमावत (26) और राहगीर सुरेश ढाका (28) को गोली लगी। पुलिस के अनुसार, फायरिंग का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। घायलों ने बताया कि हमला हनी बिहार नामक युवक ने किया। तीनों को कांवटिया अस्पताल से सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालिया अपराधों की घटनाएं जयपुर में बढ़ते असामाजिक तत्वों की सक्रियता को दर्शाती हैं। पुलिस हर मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 10:35 IST
Jaipur Crime : जयपुर में कानून व्यवस्था पर उठे सवाल, हत्या, लूट और तस्करी की वारदातों से मचा हड़कंप #CityStates #Jaipur #Rajasthan #LawAndOrder #Robbery #Smuggling #Sanganer #Brahmpuri #Malpura #PoliceStationAreas #SubahSamachar